रायपुर। छत्तीसगढ़ के निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ जमानत दे दी हैं। उन्हें दिसंबर 2022 में ED ने गिरफ़्तार किया था। लेकिन फिर भी सौम्य अन्य मामलों में जेल में बंद रहेंगी।
Read More : सौम्या चौरसिया की 50 से ज्यादा संपत्ति अटैच, ईडी ने की कार्रवाई, घर के बाहर चस्पा किया नोटिस
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाले और मनी लांड्रिंग मामले को लेकर कांग्रेस सरकार के दौरान मुख्यमंत्री की उपसचिव रही सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया गया था। कोयल मामले को लेकर ईडी ने सौम्या चौरसिया को 2 दिसंबर 2022 में गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की थी। इस पूछताछ के बाद से सौम्या चौरसिया सेंट्रल जेल रायपुर में बंद है।