नई दिल्ली। WEATHER ALERT : छत्तीसगढ़ में मानूसन सक्रिय होने से बुधवार को फिर से बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बिजली गिरने और बारिश का अलर्ट जारी किया है। दक्षिण और उत्तर क्षेत्रों में खास असर देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिनों में बलौदाबाजार, बलरामपुर, बस्तर, बेमेतरा, बीजापुर, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, कबीरधाम, खैरगढ़ छुईखदान गंडई, कोरबा, मुंगेली, रायगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बादल से ज़मीन पर बिजली चमकने के साथ मध्यम वर्षा की आशंका जताई गई है।