Amit Shah in CG : कल छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीनियर BJP नेताओं से होगी चर्चा, दुर्ग में सभा को करेंगे संबोधित
June 21, 2023 | by livekhabar24x7.com
दुर्ग। Amit Shah in CG : अमित शाह कल छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। गृहमंत्री इस दौरान दुर्ग में में एक बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री के मिनट टू मिनट प्रोटोकॉल के मुताबिक वो दुर्ग में करीब 1 घंटा 40 मिनट बितायेंगे। छत्तीसगढ़ से वो मध्यप्रदेश के बालाघाट रवाना होंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक वे BSF के हवाई जहाज से रायपुर एयरपोर्ट पर 12.40 बजे लैंड करेंगे।
उसके बाद गृह मंत्री रायपुर एयरपोर्ट पर लंच करेंगे। इस दौरान वो VIP लांज में प्रदेश के सीनियर BJP नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे। गृहमंत्री उसके बाद बीएसएफ के हेलीकाप्टर से रायपुर एयरपोर्ट से जयंती स्टेडियम में लैंड करेंगे। उसके बाद 1:40 मिनट पर पहुंचेंगे भिलाई सेक्टर 1 यहां वे पंडवानी गायिका पद्मश्री उषा बारले से मुलाकात करेंगे। जयंती स्टेडियम से गृहमंत्री रविंशंकर स्टेडियम में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।


RELATED POSTS
View all