DMF घोटाले में पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर माया वारियर गिरफ्तार, ED को कोर्ट से मिली 7 दिन की रिमांड
October 16, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर। DMF Scam : छत्तीसगढ़ DMF स्कैम मामले में पहली गिरफ्तारी हुई है। ED ने घोटाले के आरोपी पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर माया वारियर को गिरफ्तार किया है। जिसे आज विशेष कोर्ट में पेश किया गया। जहां ED को माया वारियर की 7 दिन की कस्टोडियल रिमांड मिली है। यानी 23 अक्टूबर तक मया वारियर से ईडी पूछताछ करेगी। माया वारियर कोरबा में आदिवासी विकास विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर पद पर रह चुकी हैं।
बता दें कि साल 2022 में डीएमएफ राशि के घोटाले को लेकर भिलाई स्थित जुनवानी के चौहान टाउन में दबिश दी थी। माया वारियर घर पर टीम ने जाँच की थी। वर्तमान में वो कोरबा जिले में परियोजना प्रशासक, एकीकृत आदिवासी विकास के पद पर पदस्थ थी। इसके पहले दुर्ग जिले में आदिम जाती कल्याण विभाग में सहायक संचालक थीं। जानकारी अनुसार कोरबा में कलेक्टर रानू साहू की पदस्थापना के दौरान माया वारियर का तबादला वहां हुआ और तब से वो इसी जिले में पदस्थ थीं।
माया वारियर पर रानू साहू के कार्यकाल में DMF के फंड के अनाप-शनाप खर्च के आरोप लगते रहे हैं। यही वजह है कि DMF की केंद्र बिंदु रही माया वारियर के निजी आवास में ईडी ने छापा मारा था।
RELATED POSTS
View all