जहरीली शराब से मौत का तांडव, 20 लोगों की हुई मौत, मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

पटना। बिहार में शराब की बिक्री बैन होने से इसकी खुलेआम कालाबाजारी हो रही है। जो अब लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो रही है। दरअसल, सिवान से जहरीली शराब पिने से मौत का मामला सामने आया है। सिविल सर्जन के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि जहरीली शराब पीने से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वाले लोगों में छपरा के 8 लोग शामिल हैं। शराब पीने से तबीयत खराब होने के बाद लोगों को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। मामला बिहार के सीवान और छपरा जिले का है।

घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के कौड़ियां पंचायत वैश्य टोली और आसपास के गांवों की है। स्थानीय लोगों की माने तो एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जहरीले शराब पीने से मौत हुई है। धीरे-धीरे मौत का आंकड़ा बढ़ता जाएगा। महाराजगंज के एसडीएम अनिल कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया शराब पीने से मौत लग रहा है।

बताया जा रहा है कि इस घटना में सबसे पहले वैश्य टोला के अरविंद सिंह की रात में ही मौत हो गई। जिसका आनन–फानन में परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं सुबह 4 लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। डीएम मुकुल कुमार गुप्ता और एसपी अमितेश कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं।


Spread the love