Live Khabar 24x7

Tamannaah Bhatia से ED ने की पूछताछ, जानें पूरा मामला

October 17, 2024 | by Nitesh Sharma

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। अपनी एक्टिंग और डांस मूव्स से फैंस के दिलों पर आज करने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। दराल, आईपीएल के मैचों को अवैध रूप से बढ़ाव देने के लिए आज ईडी ने ऐक्ट्रेस तमन्ना को तलब किया। जिसके बाद एक्ट्रेस अपनी मां के साथ गुवाहटी में ईडी के दफ्तर पहुंची। यहां ईडी ने एक्ट्रेस तमन्ना से एचपीजेड टोकन’ मोबाइल ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर पूछताछ की है।

प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि अभिनेत्री का बयान यहां उसके क्षेत्रीय कार्यालय में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया गया। सूत्रों ने बताया कि ऐप कंपनी के एक कार्यक्रम में सेलिब्रिटी के तौर पर शामिल होने के लिए भाटिया को कुछ धनराशि मिली थी और उनके खिलाफ कोई अपराधात्मक आरोप नहीं था।

उन्होंने बताया कि उन्हें पहले भी बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने काम के कारण समन टाल दिया और गुरुवार को पेश होने का फैसला किया। मार्च में इस मामले में ईडी की तरफ से दायर आरोपपत्र में कुल 299 संस्थाओं को आरोपी बनाया गया है, जिनमें 76 चीनी नियंत्रित संस्थाएं शामिल हैं, जिनमें 10 निदेशक चीनी मूल के हैं, जबकि दो संस्थाएं अन्य विदेशी नागरिकों की तरफ से नियंत्रित हैं।

RELATED POSTS

View all

view all