Live Khabar 24x7

ICC Test Ranking : टेस्ट क्रिकेट के बादशाह बने रूट, टॉप-10 रैंकिंग में सिर्फ एक इंडियन प्लेयर शामिल, अश्विन-जडेजा ने इस डिपार्टमेंट में जमाया कब्ज़ा

June 21, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। ICC Test Ranking : आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग्स जारी कर दी गई हैं हैं। जिसके अनुसार मार्नस लाबुशेन से नंबर वन की कुर्सी छीन ली गई है और अब जो रूट दुनिया के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। जो रूट ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांच स्थानों की छलांग लगाई है और अब वे 887 रेटिंग अंकों के साथ नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं।

जो रूट के बाद नंबर दो पर केन विलियमसन हैं। विलियमसन के इस समय 883 रेटिंग अंक हैं और वो दूसरे स्थान पर हैं। एक हफ्ते पहले वर्ल्ड नंबर 3, ट्रैविस हेड अब लाबुशेन के पीछे चौथे स्थान पर हैं और उनके नाम पर 873 रेटिंग अंक हैं। स्टीव स्मिथ तो टॉप-5 से ही बाहर हो गए हैं और इस समय वो 861 रेटिंग अंकों के साथ छठे स्थान पर खिसक गए हैं। जबकि उनसे ऊपर बाबर आज़म पहुंच गए हैं। बाबर आज़म उनसे एक रेटिंग अंक (862) आगे हैं और वो इस समय नंबर पांच पर हैं।

Read More : World Cup 2023 Match In Raipur : क्रिकेट लवर्स की बल्ले-बल्ले! Raipur में होगा ICC World Cup 2023 का मैच!

 

भारतीय बल्लेबाजों का हाल
तजा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय सिर्फ एक भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत शनील हैं। वहीं स्टार विराट कोहली की बात करें तो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में विराट को नुकसान हुआ है और वो एक पायदान नीचे खिसक गए हैं। WTC फ़ाइनल में विराट बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे जिसके चलते वो अब 14वें स्थान पर खिसक गए हैं।

अश्विन नंबर-1 गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारत की अंतिम एकादश में जगह बनाने में नाकाम रहे अश्विन 860 अंक के साथ दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बने हुए हैं। उनके बाद इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 829 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह (772) और रविंद्र जडेजा (765) क्रमश: आठवें और नौवें स्थान पर बरकरार हैं। वहीं टॉप आलराउंडर की लिस्ट में रविंद्र जडेजा पहले पायदान पर काबिज हैं।

RELATED POSTS

View all

view all