नई दिल्ली। बेलगुरु टेस्ट में भारत को न्यूजीलैंड ने करारी शिकस्त दी है। तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंडिया को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने 36 साल के बाद भारतीय सरजमीं पर जीत दर्ज की है। दरअसल ऐसे कई फैसले रहे जो इंडिया के लिए मुसीबत बन गई। वहीं ये हार ना केवल सीरीज में भारत को नुकसान पहुंचाएगी। साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया को भारी नुकसान हुआ है। अब उनके लिए फाइनल में पहुंचने का रास्ता भी मुश्किल हो गया है।
मैच में पांचवें दिन कीवी टीम को जीत के लिए 107 रन बनाने थे, जिसे मेहमान टीम ने 2 विकेट खो कर हासिल कर लिया। आखिरी दिन रचिन रवींद्र और विल यंग के बीच 72 रन की पार्टनरशिप ने टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की। मैच के पांचवें दिन भारत के लिए विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्होंने 2 बल्लेबाजों को आउट किया।
बेंगलुरु टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था, वहीं जब दूसरे दिन टॉस हुआ तो भारत ने पहले बैटिंग चुनी। पहले बैटिंग लेने का अंजाम ये निकला की पूरी टीम इंडिया मात्र 46 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में न्यूजीलैंड ने 402 रन बनाकर पहली पारी में 356 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। रचिन रवींद्र ने 134 रनों की शतकीय पारी खेली और टिम सउदी ने भी 65 रनों का अहम योगदान दिया था।
36 साल बाद भारतीय सरजमीं पर जीता न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड अब तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय सरजमीं पर केवल 2 टेस्ट मैच जीत पाया था। उसकी पहली जीत 1969 और दूसरी जीत 1988 में आई थी। अब उसके 36 साल बाद न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु टेस्ट को जीतकर इतिहास रच दिया है। न्यूजीलैंड की इस जीत में मैट हेनरी का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने 2 पारियों में कुल 8 विकेट झटके, वहीं विलियम ओ’रूर्के ने भी 7 विकेट झटके। उनके अलावा बल्लेबाजी में रचिन रवींद्र ने दोनों पारियों में कुल 173 रन बनाए।