दादी की त्रिशूल से की हत्या, फिर पोते ने शिवलिंग पर चढ़ाया खून, खुद का भी कटा गला…
October 20, 2024 | by Nitesh Sharma

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पोते ने अपनी दादी की हत्याकर दी। जिसके बाद आरोपी पोते ने खून को शिवलिंग पर चढ़ा दिया और लिखा कि यही शिव है। फिर पोते ने खुद का भी गला काट लिया। घटना के बाद आरोपी पोते को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम नंदकट्ठी का है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार की देर शाम गोविंद गोस्वामी (32 साल) और उसकी दादी रुखमणी गोस्वामी (65 साल) 15 दिन पहले नंदकट्ठी के धान खरीदी केंद्र के पास एक झोपड़ी में रहने आए थे। इससे पहले वे धौराभांठा में रहते थे। उनके घर के सामने स्थित शिव मंदिर में वे नियमित रूप से पूजा करते जाते थे। शनिवार को गोविन्द अचानक आक्रमक होकर अपनी दादी पर जानलेवा हमला कर दिया। त्रिशुल से उसने अपनी दादी के गले और चेहरे जानलेवा हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया, जिससे बुजुर्ग दादी की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद गुलशन ने दादी के खून को लेकर मंदिर में जाकर शिवलिंग पर चढ़ा दिया।
इसके बाद आरोपी पोते ने भी खुदको मारने की कोशिश की। उसने चाकू से अपने गले में वार किया, लेकिन समय पर पुलिस के पहुंचने से उसकी जान बच गई। जिसका अस्पताल में फिलहाल इलाज जारी है।
शुरूआती जांच के बाद आरोपी गुलशन का किसी मान्यता पूजा पाठ को लेकर वारदात को अंजाम देना प्रतीत होता है, क्योंकि उसने शिवलिंग के चारों तरफ रुखमणि के खून से पुताई की। इसके बाद खून पर लिखा है कि शिव यही है। आरोपी अपनी दादी के साथ ही घर में रहता था। हत्या की मुख्य वजह पता नहीं चल सकी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ के बाद ही हत्या की वजह सामने आएगी।
RELATED POSTS
View all