Live Khabar 24x7

इंडिगो, विस्तारा समेत 20 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, फ्लाइट्स की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

October 20, 2024 | by Nitesh Sharma

1

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। फ्लाइट्स को बम की धमकी मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। दरअसल, रविवार को करीब 20 विमानों को धमकियां मिली है। जिनमें से विमानों की इमजेंसी लैंडिंग भी कराई गई। इंडिगो, विस्तारा, एयर इंडिया और अकासा एयर की फ्लाइट्स को धमकियां मिली है। वहीं पुणे से जोधपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E133 को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। हाल के दिनों में विमानों में बम की धमकी मिलने के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

पुणे से जोधपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E133 को बम से उड़ने की धमकी मिली। 1: 07 बजे एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड हुई थी।जोधपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की जांच की गयी और पैसेंजर के सामान की भी तलाशी ली गयी। एहतियात के तौर पर पूरे एयरपोर्ट को पुलिस और डॉग स्क्वॉड ने घेर लिया था।

इंडिगो के एक प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन उड़ान 6E 58 (जेद्दा से मुंबई), 6E87 (कोझिकोड से दम्मम), 6E11 (दिल्ली से इस्तांबुल), 6E17 (मुंबई से इस्तांबुल), 6E133 (पुणे से) जोधपुर) और 6E112 परिचालन (गोवा से अहमदाबाद) की फ्लाइट को धमकियां मिली।

विस्तारा ने कहा कि उसे छह उड़ानों – यूके25 (दिल्ली से फ्रैंकफर्ट), यूके106 (सिंगापुर से मुंबई), यूके146 (बाली से दिल्ली), यूके116 (सिंगापुर से दिल्ली), यूके110 (सिंगापुर से पुणे) और यूके107 (मुंबई से सिंगापुर) आने वाली फ्लाइट्स को धमकियां मिली।

बीते कुछ दिनों में भारतीय एयरलाइनों द्वारा संचालित करीब 70 उड़ानों को बम की धमकियां मिली। जिनमें से सभी को बाद में गलत पाया गया। जवाब में नागरिक उड्डयन मंत्रालय सख्त नियमों पर विचार कर रहा है, जिसमें नकली बम धमकियों के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों को नो-फ्लाई सूची में डालना शामिल है।

RELATED POSTS

View all

view all