कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण, सभी आवश्यक व्यवस्था किए जाने के दिए निर्देश
October 21, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर : रायपुर दक्षिण विधानसभा उपनिर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने सेजबहार इंजीनियरिंग कालेज स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। जहां मतगणना की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। डॉ. सिंह ने निरीक्षण के दौरान अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे मतगणना के दौरान सतर्क रहें और सभी प्रक्रियाओं का पालन करें। जिससे प्रक्रिया तेजी से और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके। मतगणना के दौरान सभी कर्मचारियों को समयबद्धता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने मतगणना केंद्र के आसपास सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की और सुनिश्चित किया कि सभी सुरक्षा एवं प्रोटोकॉल का पालन किया जाए।
साथ ही पेयजल और शौचालय की साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त करने को कहा। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने भी स्ट्रांग रूम सहित आस पास के एरिया का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षा मानकों का पालन होना चाहिए ताकि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी हो। निरीक्षण के दौरान, एसएसपी ने सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली और अन्य सुरक्षा उपायों की समीक्षा की। मतगणना स्थल निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वजीत, सहायक कलेक्टर सुश्री अनुपमा आनंद, अपर कलेक्टर श्री कीर्तिमान सिंह राठौर, उप जिलानिर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर बंदे सहित जिले के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
RELATED POSTS
View all