IND vs NZ 2nd Test Day-1 : 259 रनों पर सिमटी न्यूजीलैंड की पारी, “वाशिंगटन” ने की “सुंदर” गेंदबाजी, अश्विन ने भी किया कमाल

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

पुणे। IND vs NZ 2nd Test Day-1 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम की पहली पारी 259 रन पर सिमट गई। वॉशिंगटन सुंदर जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए सात विकेट झटके हैं। उन्होंने 23.1 ओवर में 59 रन देकर सात विकेट झटके। इनमें पांच खिलाड़ियों को उन्होंने क्लीन बोल्ड किया। एक एल्बीडब्ल्यू और एक कैच आउट रहा।

वहीं स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए। सुंदर ने रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, एजाज पटेल और मिचेल सैंटनर को आउट किया है। वहीं, अश्विन ने कप्तान टॉम लाथम, विल यंग और डेवोन कॉनवे को पवेलियन भेजा। कॉनवे ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। वहीं, रचिन रवींद्र ने 65 रन बनाए।


Spread the love