Bomb Threat : इंडिगो, विस्तारा, एअर इंडिया और अकासा की 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, कंपनी ने मामले में कही ये बात

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

 

नई दिल्ली। Bomb Threat : फ्लाइट्स को थ्रेट्स कॉल आने का सिलसिला नहीं थम रहा है। एक बार फिर से एअर इंडिया, इंडिगो, विस्तारा और अकासा की 85 फ्लाइट्स को बम की धमकी मिली है। 24 घंटों के भीतर 85 से ज्यादा फ्लाइट्स को नई धमकियां मिली हैं। इन धमकियों में एयर इंडिया की 20, इंडोगो की 20, विस्तारा की 20 और अकासा एयरलाइंस की 250 अन्य उड़ानों को निशाना बनाया गया।

अकासा एयर के प्रवक्ता ने कहा कि आज उनकी कुछ उड़ानों को सुरक्षा अलर्ट मिला है। प्रवक्ता ने कहा, अकासा एयर की आपताकालीन प्रतिक्रिया टीमें स्थिति की निगरानी कर रही हैं और सुरक्षा व नियामक अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। हम स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय में सुरक्षा और सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं।

वहीं, एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा, एयर इंडिया की कुछ उड़ानों को आज सोशल मीडिया पर सुरक्षा खतरों का सामना करना पड़ा। तय प्रोटोकॉल के अनुसार संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया और सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन किया गया। सुरक्षा और हमारे यात्रियों, चालक दल और विमानों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।


Spread the love