Mann Ki Baat 115th Ep : पीएम मोदी का ‘मन की बात कार्यक्रम’ का 115वां एपिसोड शुरू, बोले – डिजिटल अरेस्ट झूठ है, इससे बचने नागरिकों की जागरूकता जरुरी

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। Mann Ki Baat 115th Ep : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 27 अक्टूबर को देशवासियों के साथ एक बार फिर से मन की बात कार्य्रकम के तहत जुड़ रहे है। रेडियो संवाद से पीएम मोदी कई विषयों पर आज अपनी बात रख रहे है। उन्होंने कहा कि वीआर की मदद से अब लोग वर्चुअल टूरिजम कर सकते हैं। लोग घर बैठे अलोरा की केव देख सकते हैं। वाराणसी के घाट एक्सप्लोर कर सकते हैं और इस वजह से वो असल जिंदगी में इन जगहों को देखने के लिए प्रेरित होते हैं।

मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि एनीमेशन की दुनिया में भारत क्रांति करने की राह पर है. उन्होंने कहा कि देश में क्रिएटिविटी की लहर चल रही है और मैंने कुछ महीनों पहले गेमर्स भी इस सिलसिले में मुलाकात की थी. उन्होंने कहा, हमारे युवा ऑरिजनल युवा कॉन्टेंट तैयार कर रहे हैं, जिन्हें दुनिया में देखा जा रहा है.

डिजिटल अरेस्ट पर पीएम ने बताया कि फ्रॉड करने वाली गैंग कैसे काम करती है। ये लोग आपके बारे में इतनी जानकारी जुटाकर रखते हैं, आप हैरान हो जाएंगे। 3 दवाब यह बनाते हैं कि अभी तय करना पड़ेगा। आपको ऐसा कॉल आए तो डरना नहीं है, आपको पता होना चाहिए, कि कोई भी जांच एजेंसी फोन पर पूछताछ नहीं करती। रोको सोचो एक्शन लें शांत रहे। अपनी निजी जानकारी किसी को न दें। संभव हो तो स्क्रीन शॉट और रिकॉर्डिंग करें।

विदेश दौरे की यादें की साझा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के 115वे एपिसोड में हाल के विदेश यात्राओं की यादें साझा की। उन्होंने बताया कि लाओस में स्थानीय कलाकारों ने लाओस की रामायण प्रस्तुत की। उनमें भी वही भक्ति, वहीं समपर्ण जो हमारे मन में भी है। वहीं कुवैत में रामायण और महाभारत का अनुवाद किया गया है।

 

 

सीएम विष्णुदेव साय भी आज मन की बात कार्यक्रम के 115वें एपिसोड को सुनने के लिए रायपुर के प्रियदर्शनी नगर के पूज्य कंधकोर भवन पहुंचे है। सीधे जुड़े लाइव


Spread the love