Live Khabar 24x7

Surajpur Double Murder Case : आरोपी कुलदीप के मकान पर चला बुलडोजर, नगरपालिका और जिला प्रशासन ने की संयुक्त कार्यवाही

October 28, 2024 | by Nitesh Sharma

CG Breaking
CG Breaking
CG Breaking

सूरजपुर। Surajpur Double Murder Case : प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या के मामले में प्रशासन का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। प्रशासन ने आरोपी कुलदीप साहू के घर पर बुलडोजर चलाया है। सूरजपुर नगरपालिका प्रशासन ने घर को अवैध निर्माण बताते हुए आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा किया था। जिसके बाद आज तड़के सुबह नगरपालिका और जिला प्रशासन की टीम बुलडोजर और पुलिस बल के साथ पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।

Read more : Surajpur Double Murder Case : आरोपी कुलदीप के मकान पर चला बुलडोजर, नगरपालिका और जिला प्रशासन ने की संयुक्त कार्यवाही

बताया जा रहा हैं कि आरोपी के पुराना बाजार पारा स्थित मकान में कार्यवाही के बाद तुरिया पारा के मकान को भी जमीदोज किया गया है। नवनियुक्त कलेक्टर एवं एसपी के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी कुलदीप साहू के अवैध मकान एवं बाउंड्रीवॉल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की उपस्थिति में सुबह से ही अपनी मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर धाराशाई किया गया।

बता दे कि आरोपी कुलदीप साहू ने 13 अक्टूबर को अपने साथियों के साथ मिलकर प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और 9 साल की बेटी की नृशंस हत्या कर दी थी। आरोपी साहू का प्रधान आरक्षक के साथ पुराना विवाद चल रहा था। जिसके लिए उसने प्रधान आरक्षक को मारना चाहा लेकिन जब वह इसमें कामयाब नहीं हो सका तो उसने प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या कर दी।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

RELATED POSTS

View all

view all