नई दिल्ली। अमेरिका के प्रेडेंशियल इलेक्शन में डोनाल्ड ट्रंप ने 277 का आंकड़ा पार कर लिया है। अब तक 43 राज्यों के नतीजे आ चुके हैं। इनमें 27 में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प और 15 में डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को जीत मिली है। वहीं एक राज्य मेन में दोनों पार्टियों को एक-एक सीट मिली है। सिर्फ 7 राज्यों में काउंटिंग बची है।
ट्रम्प बहुमत से अब सिर्फ 23 सीटें दूर हैं। उन्हें 538 सीटों में से 267 सीट मिली हैं, जबकि कमला को 214 सीट हासिल हुई हैं। दोनों के बीच सिर्फ 34 सीटों का फर्क है। हालांकि, बचे हुए 7 राज्यों में से 6 में ट्रम्प बढ़त बनाए हुए हैं। ऐसे में कमला कड़ी टक्कर देने के बावजूद चुनाव हारने की कगार पर हैं।