Opposition Party Meeting : विपक्षी दलों की महाबैठक शुरू, देशभर के कई दिग्गज नेता मौजूद
June 23, 2023 | by livekhabar24x7.com
पटना। Opposition Party Meeting : मुख्यमंत्री आवास स्थित नेक संवाद भवन में विपक्षी एकता की बैठक शुरू हो चुकी है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देर से पहुंचे इसलिए बैठक तय समय पर शुरू नहीं हो पाए। अभी बैठक चल रही है। नेक संवाद में विपक्षी दलों के सभी नेता पहुंच चुके हैं। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी बैठक में मौजूद हैं। 15 दलों के प्रतिनिधि इस महाबैठक में मौजूद हैं।
राहुल और मल्लिकार्जुन खरगे के बाद एनसीपी के शरद पवार, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी पटना पहुंचे हैं। शरद पवार के साथ सुप्रिया सुले पटना पहुंची। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में कांग्रेस पार्टी का जो डीएनए है वह बिहारी है। आपने हमारी भारत जोड़ो यात्रा में बहुत मदद की, इससे लिए धन्यवाद। जहां भी गया, वहां बिहार के लोग मिले, वो हमारे साथ चले।
यात्रा में आपने हमारी मदद की। क्योंकि, आप विचारधारा को मानते हो। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा हिन्दुस्तान को तोड़ने का काम कर रही है। नफरफ और हिंसा फैलाने का काम कर रही है। कांग्रेस देश को जोड़ने का काम कर रही है। मोहब्बत बांटने का काम करती है। क्योंकि नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता है।
RELATED POSTS
View all