CG Political : धान खरीदी पर गरमाई सियासत, पूर्व मंत्री ने साय सरकार पर उठाए सवाल, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया करारा पलटवार

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। CG Political : छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से शुरू होने होने वाले धान खरीदी को लेकर प्रदेश के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने साय सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, ‘ हमारी सरकार में धान खरीदी का टारगेट हमने बढ़ाया था तो सुविधाएं भी बढ़ाई थी. किसानों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दी थीं. भाजपा सरकार ने न ही धान खरीदी केंद्र की संख्या को बढ़ाया है और न ही सुविधा बढ़ाई है. इससे कालाबाजारी और बिचौलियों को फायदा होगा.’

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया पलटवार

पूर्व मंत्री के बयान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने करारा पलटवार किया है. मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- ‘110 लाख मैट्रिक ट्रेन से ज्यादा कांग्रेस की सरकार नहीं खरीद पाई थी. पिछले साल हमारी सरकार ने 145 लाख मैट्रिक टन से ज्यादा खरीदी की. अमरजीत भगत के समय किसानों का शोषण हो रहा था वह क्या बात करेंगे. कांग्रेस को किसानों के बारे में बात करने का अधिकार नहीं है. हम 14 तारीख से धान खरीदी करेंगे और तैयारी पूरी हो चुकी है. जरूरत पड़ेगी तो जो भी सुविधा होगी बढ़ाई जाएगी.’

धान खरीदी से पहले कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने है. विपक्ष धान खरीदी की तारीख और प्रक्रिया में लापरवाही का आरोप लगा रहा है, तो वहीं सरकार कांग्रेस को अपने कार्यकाल के दौरान हुई गड़बड़िया और कालाबाजारी की याद दिला रही है.


Spread the love