मुंबई। Share Market Update : कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है। आज लगतार दूसरे दिन बिकवाली देखने को मिली है। आज BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों के कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन में करीब 3 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई है। सेक्टोरल हिसाब से देखें तो मेटली, एनर्जी, PSE और IT शेयरों में दबाव रहा. जबकि, फार्मा शेयरों में हल्की खरीदारी दिखी।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 259.52 अंक या 0.41 फीसदी टूटकर 62,979.37 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 105.75 अंक या 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 18,665.50 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों को हुआ नुकसान
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 23 जून को कम होकर 289.45 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 22 जून को 292.25 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.8 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 2.8 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।