मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में डेंगू का प्रकोप, यहां मिले सबसे ज्यादा मरीज
November 11, 2024 | by Nitesh Sharma

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर : जिले के चिरमिरी क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप देखने को मिल रहा है। यहां 30 डेंगू के मरीज सामने आए है। पीड़ितों में अधिकांश मरीज बरतूंगा और गोदरी पारा के रहने वाले हैं। सभी मरीजों का डॉक्टरों की टीम की निगरानी में इलाज जारी है।
डॉक्टर अभिषेक तिवारी ने बताया, हमारे अस्पताल में 13 लोग पॉजिटिव आए हैं। रिकंफर्मेशन के लिए उनका सैंपल अंबिकापुर भी भेजा गया है। 7 लोगों का फिलहाल ट्रीटमेंट चल रहा है।
चिरमिरी के वार्ड 30 में डेंगू के केसों में बढ़ोतरी हुई है। निगम आयुक्त चिरमिरी आरपी आंचला ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से फॉगिंग हो रही है। सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पहले सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया इसलिए हो सकता है कि ऐसी स्थिति बनी हो। फिलहाल हम साफ सफाई पर खास ध्यान दे रहे हैं।
RELATED POSTS
View all