नई दिल्ली। Share Market : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज लगातार पांचवे दिन घरेलु शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 984.23 अंक यानी (1.25%) की गिरावट के साथ 77,690.95 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 324.40 अंक यानी (1.36%) टूटकर 23,559.05 अंकों पर बंद हुआ है। निवेशकों को भी 7 करोड़ रुपए के करीब की चपत लगी है।
Swiggy की शेयर बाजार में एंट्री
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने शेयर बाजार में दस्तक दे दी है। आज 8% प्रीमियम पर लिस्ट होकर फिसलने के बाद स्विगी शेयर ने ताबड़तोड़ रिकवरी की और दिन के आखिरी में 390 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 19 फीसदी के प्रीमियम पर बंद हुआ। वहीं दूसरी तरफ स्विगी की लिस्टिंग पर इसके 70 पूर्व और मौजूदा एंप्लॉयीज को करोड़पति बन गए। हर एक एंप्लॉयीज की दौलत 1 मिलियन डॉलर यानी 8.5 करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई और वे डॉलर मिलेनियर्स बन गए। वहीं कम से कम 500 एंप्लॉयीज की दौलत 1 करोड़ रुपये से अधिक बढ़ी है।
टॉप लूजर्स और लूजर्स
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में टाटा स्टील सबसे ज्यादा 3.40% गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस के शेयर प्रमुख रूप से गिरावट में रहे। वहीं एनटीपीसी का शेयर 0.21% चढ़कर बंद हुआ। इसके अलावा टाटा मोटर्स (Tata Motors) और इन्फोसिस के शेयर ही हरे निशान में रहने में कामयाब रहे।
निवेशकों को ₹6.88 लाख करोड़ का झटका
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 430.36 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 12 नवंबर को 437.24 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 6.88 लाख करोड़ रुपये घटा है।