मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक, उपमुख्यमंत्री शर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप होंगे शामिल

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

जगलदपुर। चित्रकोट में बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक होने जा रही है। ये बैठक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होंगी। जिसमें प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लता उसेंडी, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, डिप्टी सिम अरुण साव और वन मंत्री केदार कश्यप शामिल होंगे।

इस बैठक में बस्तर के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। इस बैठक के मद्देनजर चित्रकोट जलप्रपात को 2 दिनों 17 व 18 नवंबर को पर्यटकों के लिए बंद रखने का आदेश जिला प्रशासन ने जारी किया है।

बस्तर कलेक्टर, एसपी और बस्तर आईजी कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बस्तर एसपी शलभ सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के मूवमेंट वाले इलाकों में फोर्स तैनात कर दी गई है। जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर सुरक्षा जांच की जा रही है। होटल व लॉज की भी पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है।

 


Spread the love