Share Market : लाल निशान पर आया शेयर बाजार, Sensex 514.41 अंक फिसला

Spread the love

Share Market Closing

रायपुर। Share Market : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार की शुरुवात लाल निशान पहुंच गया है। BSE का 30 शेयर वाला सेंसेक्स (Sensex) 542.06 अंक यानी (0.70%) टूटकर 77,038.25 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 157.45 अंक यानी (0.67%) की गिरावट के साथ 23,375.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

गिरने – चढ़ने वाले शेयर्स

आज के कारोबार में एचडीएफसी बैंक 1.34 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 0.98 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.97 फीसदी, टाटा स्टील 0य98 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.94 फीसदी, नेस्ले 0.75 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.61 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.40 फीसदी, आईसीआईसीआई 0.20 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि गिरने वाले शेयरों में टीसीए, 2.49 फीसदी, इंफोसिस 2.47 फीसदी, टेक महिंद्रा 202 फीसदी, इंडसइंड 1.48 फीसदी, एनटीपीसी 1.36 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

 


Spread the love