BJP के दिग्गज नेता की बढ़ेगी मुश्किलें! पैसा बांटने के आरोप में चुनाव आयोग ने दर्ज कराई FIR

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

मुंबई। महाराष्ट्र चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की मुसीबत बढ़ गई है। उन पर नालासोपारा में पैसे बांटने के आरोप में चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज कराई है। तावड़े के साथ ही बीजेपी उम्मीदवार राजन नाइक के खिलाफ भी लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

विनोद तावड़े पर कथित तौर पर पैसा बांटने का आरोप है। तावड़े विरार सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजन नाइक के साथ होटल पहुंचे थे। उसी दौरान बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ।

बहुजन विकास आघाड़ी के उम्मीदवार क्षितिज ठाकुर का आरोप है कि बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े 5 करोड़ रुपये लेकर पहुंचे थे। वसई-विरार से विधायक हितेंद्र ठाकुर का आरोप है कि पांच करोड़ बांटे जा रहे हैं। कहां क्या बांटा गया है, इसकी पूरी जानकारी है। मुझे डायरियां मिली हैं और एक लैपटॉप है। जिसमें सारी जानकारी मौजूद है।

उधर विनोद तावड़े ने पैसे बांटने के आरोपों पर सफाई दी है। उनका कहना है कि ये उनके खिलाफ साजिश है और चुनाव आयोग को इसकी निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। मैं कार्यकर्ताओं से मिलने गया था। ये महाविकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं की साजिश है।


Spread the love