Raid : ACB की बड़ी कार्रवाई, 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

बलरामपुर। Raid : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां रिश्वतखोर पटवारी के लिए एक्शन लिया गया है। पटवारी पवन पांडेय के राजपुर स्थित निवास पर ACB पहुंची। जहां पटवारी 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि दो क्विंटल मक्के की भी मांग की थी। फौती नामांतरण के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। जिसे एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी अनुसार, फावती चढ़ाने और नामांतरण के नाम पर पटवारी ने रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता अजय पावले बताया कि वो जमीन संबंधी काम के लिए पटवारी के पास गया था, लेकिन पटवारी ने पैसे की डिमांड की। फावती चढ़ाने और नामांतरण के नाम पर पटवारी ने 12 हजार रुपये की डिमांड की थी।

एसीबी को हुई शिकायत पर जांच हुई, तो मामला सही निकला। जिसके बाद एसीबी की टीम ने 12 हजार रिश्वत लेते पटवारी पवन पाण्डेय को गिरफ्तार किया है। पटवारी अपने घर पर घूस की रकम ले रहा था। टीम अब पटवारी से पूछताछ कर रही है। पटवारी घर और दफ्तर की भी तलाशी ली जा रही है।


Spread the love