रायपुर/दिल्ली। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस सौजन्य भेंट के दौरान उन्होंने रक्षा मंत्री से मार्गदर्शन प्राप्त किया और इसे प्रेरणादायक व ऊर्जा प्रदान करने वाला बताया। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की।
MP अग्रवाल ने लिखा, “आज केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह से उनके दिल्ली निवास पर भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। यह मुलाकात प्रेरणा और नई ऊर्जा से भरपूर रही।”
यातायात और परिवहन समस्याओं के समाधान पर जोर
इससे पहले, बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर की यातायात और परिवहन से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। उन्होंने रायपुर शहर के यातायात बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण मांगे रखीं।
प्रमुख मांगे:
- रिंग रोड नं. 01 (एनएच-53): सर्विस रोड की चौड़ाई 5 मीटर से बढ़ाकर 11 मीटर करने की मांग।
- एक्सप्रेस हाईवे: रायपुर रेलवे स्टेशन से नेशनल हाईवे 30 के जंक्शन तक बने एक्सप्रेस हाईवे को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को सौंपने का प्रस्ताव।
- ग्रेड सेपरेटर का निर्माण: शदाणी दरबार (राष्ट्रीय राजमार्ग 30) और कमल विहार चौक जैसे प्रमुख जंक्शनों पर ग्रेड सेपरेटर का निर्माण।
- इंटरचेंज सुविधा: भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेसवे में अभनपुर-राजिम-गरियाबंद राष्ट्रीय राजमार्ग 130C के क्रॉसिंग पॉइंट पर इंटरचेंज सुविधा का निर्माण।
बृजमोहन अग्रवाल की ये पहल रायपुर के बुनियादी ढांचे और यातायात समस्याओं के समाधान के लिए अहम मानी जा रही है। अब देखना होगा कि इन मांगों पर केंद्र सरकार क्या कदम उठाती है।