Live Khabar 24x7

महाकुंभ में उमड़ी रिकॉर्ड तोड़ भीड़, मौनी अमावस्या से पहले करोड़ों श्रद्धालु पहुंचे प्रयागराज; तस्वीरों में देखें भव्य नजारा

January 27, 2025 | by Nitesh Sharma

dsdsdsds

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

महाकुंभ: 29 जनवरी को मौनी अमावस्या से पहले ही प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ ने रफ्तार पकड़ ली है। आस्था के इस मेले में लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए जुटे हैं। इनकी संख्या इतनी बढ़ गई है कि मेला क्षेत्र में प्रवेश करते ही लोग एक-दूसरे से टकराकर चलने को मजबूर हैं। श्रद्धालु थकते हुए भी मां गंगा के प्रति अपनी आस्था को हर हाल में पूरा करने की जिद में आगे बढ़ रहे हैं।

महाकुंभ के 15वें दिन की ताजातरीन तस्वीरें, संगम में हो रही हजारों की संख्या में डुबकियां, और भीड़ का लगातार बढ़ता सिलसिला दर्शाता है कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के स्नान पर यहां करीब 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। शनिवार और रविवार की छुट्टियों का भी असर साफ देखा जा रहा है, जब लाखों श्रद्धालु हर दिशा से प्रयागराज की ओर बढ़ रहे हैं।

मौनी अमावस्या से पहले, प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ ने सबको चौंका दिया है। वीडियो में परेड ग्राउंड जैसे प्रमुख एंट्री प्वाइंट्स पर लाखों लोग पैदल चलते दिख रहे हैं, और ये दृश्य यह दर्शाता है कि इस बार का कुंभ हर मामले में पहले से ज्यादा विशाल और भव्यमय होगा। आस्था के इस महापर्व में VVIPs का आना भी बढ़ा, जिससे श्रद्धालुओं को थोड़ा असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं है। “जय गंगे” का उद्घोष करते हुए लोग अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहे हैं, अपनी थकान को नकारते हुए।

मेला प्रशासन और कुंभ पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की व्यापक तैयारियां। शुक्रवार और शनिवार को सवा करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है। मौनी अमावस्या के दिन करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। ‘वाहन निषिद्ध क्षेत्र’ घोषित होने के बाद, मेला प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए संगम तटों पर बैरिकेडिंग का काम तेज़ी से किया है। आईसीसीसी (इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर) की निगरानी में प्रमुख मार्गों पर ध्यान केंद्रित किया गया है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मेला क्षेत्र में अवैध दुकानों के खिलाफ कार्रवाई भी तेज कर दी गई है ताकि श्रद्धालुओं के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित की जा सके।

यह महाकुंभ सिर्फ आस्था का ही नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक पल का भी साक्षी बनने जा रहा है!

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।
जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY

👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7

RELATED POSTS

View all

view all