Live Khabar 24x7

CG Placement Camp : कल यहां लगेगा प्लेसमेंट कैंप, मिलेगी 30 हजार तक की सैलरी, जानें डिटेल

June 26, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

बिलासपुर। बिलासपुर में कल यानी 27 जून को कोनी स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में 355 पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। बारहवीं, ग्रेजुएट, कम्प्यूटर डिप्लोमा, एमबीए डिग्री वाले युवा नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसमें सिलेक्ट होने वाले युवाओं को 8 हजार रुपए से लेकर 30 हजार रुपए तक सैलरी मिल सकती है। प्लेसमेंट कैंप सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा।

इन पदों पर जॉब करने का मिल सकता है मौका

प्लेसमेंट कैंप में एडवाइजर, टीम मैनेजर, ऑफिस वर्क, मार्केटिंग, टेलीकॉलर, रिलेशनशिप मैनेजर, सेल्स मैनेजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सहित अन्य पद शामिल हैं, जिसके लिए युवाओं को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर काम मिल सकता है।

इन संस्थानों में होगी भर्ती

प्लेसमेंट कैंप में 10 निजी कंपनियों में रिक्त 355 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें मेसर्स समृद्ध किसान बॉयो प्लानटेक, एलआईसी, जोमेओ मीडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, गो मैड सर्विस, एयरटेल पेमेंट बैंक, एनआईआईटी लिमिटेड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, प्रगति जॉब कंस्लटेंसी, गुरु कुल इंफ्रा, साफ्ट टेक सहित अन्य कंपनियां शामिल हैं। संबंधित संस्थान बेरोजगारों के काम, अनुभव के आधार पर सैलरी देंगे। यहां 8 हजार रुपए से 30 हजार रुपए तक सैलरी मिल सकती है।

मुफ्त में होगा रजिस्ट्रेशन

बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को रोजगार से जोड़ने के लिए निःशुल्क प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में शामिल होने वाले युवाओं को रजिस्ट्रेशन के लिए किसी तरह से शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

RELATED POSTS

View all

view all