रायगढ़ में ट्रांसफॉर्मर स्टोर में भीषण आग, 200 ट्रांसफार्मर खाक, 30 लाख का नुकसान

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कोटरा रोड स्थित गजानंद पुरम कॉलोनी में सोमवार को ट्रांसफॉर्मर स्टोर में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि स्टोर में रखे करीब 200 ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गए। इस हादसे में बिजली विभाग को लगभग 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

आग लगते ही पूरे इलाके में फैला धुआं

स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह 8 से 9 बजे के बीच अचानक कॉलोनी के पीछे से काला धुआं उठता दिखा। पहले तो लोगों को लगा कि किसी ने कूड़े में आग लगाई होगी, लेकिन जैसे-जैसे आग की लपटें बढ़ीं, इलाके में अफरातफरी मच गई। आग की ऊँची लपटें दूर-दूर तक नजर आ रही थीं, जिससे आसपास के लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हुई।

दमकल विभाग ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, राहत कार्य के बावजूद इलाके में अभी भी धुआं बना हुआ है।

पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा

यह पहली बार नहीं है जब इस स्टोर में आग लगी हो। साल 2023 में भी इसी ट्रांसफॉर्मर स्टोर में आग लग चुकी है, जिससे बिजली विभाग को भारी नुकसान हुआ था। बार-बार हो रही घटनाओं से सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

प्रशासन की ओर से जांच के आदेश दिए गए हैं, ताकि आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा सके और भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।

👉 जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY 👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg 👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/ 👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7 👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7  


Spread the love