Live Khabar 24x7

देशकर एडवरटाइजिंग को मिला दूसरा राष्ट्रीय पुरस्कार, दोहरी उपलब्धि से चमका छत्तीसगढ़ का नाम

May 10, 2025 | by Nitesh Sharma

WhatsApp Image 2025-05-08 at 9.23.37 PM

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित प्रतिष्ठित आउटडोर एडवरटाइजिंग एजेंसी देशकर एडवरटाइजिंग ने एक बार फिर राज्य का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है। 08 मई को मुंबई में आयोजित देश के प्रमुख e4m निऑन अवॉर्ड्स समारोह में देशकर एडवरटाइजिंग को बेस्ट रीजनल आउटडोर कैंपेन की श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

यह केवल एक पुरस्कार नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के उभरते विज्ञापन उद्योग के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। देशकर एडवरटाइजिंग को इससे पहले भी एक राष्ट्रीय स्तर का सम्मान मिल चुका है, और अब यह एजेंसी राज्य की पहली ऐसी आउटडोर विज्ञापन एजेंसी बन गई है जिसे दो-दो राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाज़ा गया है। इस सम्मान के पीछे वर्षों की मेहनत, रचनात्मक सोच और हर अभियान में नवाचार की भावना है, जिसने न सिर्फ देश भर में देशकर एडवरटाइजिंग की अलग पहचान बनाई, बल्कि छत्तीसगढ़ की प्रतिभा और प्रबंधन क्षमताओं को भी राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित किया है।

देशकर एडवरटाइजिंग के इस गौरवशाली पल ने न केवल एजेंसी की टीम को एक नई प्रेरणा दी है, बल्कि प्रदेश के युवाओं और विज्ञापन क्षेत्र में करियर बनाने वाले नवोदितों के लिए भी एक मिसाल कायम की है। एजेंसी के निदेशक विषाल देशकर ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा, “यह सम्मान सिर्फ हमारी टीम के लिए नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए है। हमारा सपना था कि राज्य को राष्ट्रीय मानचित्र पर नई पहचान मिले, और आज हम उस दिशा में एक मजबूत क़दम बढ़ा चुके हैं।”

राज्य के कारोबारियों, विज्ञापन जगत के जानकारों और सामाजिक नेतृत्वकर्ताओं ने देशकर एडवरटाइजिंग को इस दोहरी उपलब्धि पर बधाई देते हुए इसे राज्य की रचनात्मक शक्ति का प्रमाण बताया है यह उपलब्धि यह दर्शाती है कि मेहनत, समर्पण और निरंतर नवाचार से न केवल व्यवसाय में ऊँचाइयाँ पाई जा सकती हैं, बल्कि राज्य और समाज का गौरव भी बढ़ाया जा सकता है।

RELATED POSTS

View all

view all