Live Khabar 24x7

वरिष्ठ पत्रकार भीष्म सिंह परिहार को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश संयुक्त सचिव

June 14, 2025 | by Nitesh Sharma

395554896_350577507379748_5823434072645601656_n

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता को एक और सम्मान मिला है—वरिष्ठ पत्रकार भीष्म सिंह परिहार को छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा प्रदेश संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। पत्रकारिता में उनके 12 वर्षों के अनुभव, निष्पक्ष रिपोर्टिंग और जनता से जुड़े महत्वपूर्ण मसलों को उजागर करने की प्रतिबद्धता को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने देशबंधु प्रेस से अपने करियर की शुरुआत की, फिर प्रखर समाचार, दबंग दुनिया, विलपर 28, द रूरल प्रेस, टीसीपी 24, न्यूज प्लस 21 और लाइव खबर 24×7 जैसे प्रतिष्ठित माध्यमों में काम करते हुए स्टिंग ऑपरेशन, एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स और जनहित कार्यों के माध्यम से कई गोरखधंधों पर पर्दा उठाया। वर्तमान में वे एशियन न्यूज में कार्यरत हैं। नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए भीष्म सिंह परिहार ने साफ कहा है कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता पत्रकारों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा होगी। सत्ता पक्ष, विपक्ष और पत्रकार संगठनों की ओर से उन्हें इस नई भूमिका के लिए बधाई मिल चुकी है, जो छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता को और अधिक मजबूत बनाएगी।

RELATED POSTS

View all

view all