Live Khabar 24x7

World Cup Trophy Launch : स्पेस में लॉन्च हुई वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, 1.2 लाख फीट से दिखा कुछ ऐसा नजारा, देखें Video…

June 27, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। World Cup Trophy Launch : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की तरफ से इस साल होने वाले एक दिवसीय विश्व कप की ट्रॉफी का अनावरण बड़े ही अनोखे अंदाज़ में हुआ है। भारत में होने वाले इस विश्व कप की टॉफी को अंतरिक्ष में लांच किया गया। धरती से ये 1,20, 000 फीट की ऊंचाई पर है। वहां का तापमान -65 डिग्री था।

Read More 

Cricket World Cup Schedule : क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म, वर्ल्ड कप का शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन होगा भारत-पाक का महा-मुकाबला

18 देशों में टूर करेगी ट्रॉफी
27 जून से विवशवा कप के टूर की शुरुआत होगी। दुनिया भर के 18 देशों में ट्रॉफी टूर करेगी। मेजबान भारत के अलावा, कुवैत, मलयेशिया, बहरीन, नाइजीरिया, अमेरिका, फ्रांस, यूगांडा और इटली में ट्रॉफी यात्रा करेंगी। इससे लाखों क्रिकेट प्रेमी ट्रॉफी को देख सकेंगे।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ट्रॉफी की लैंडिंग की गई। BCCI के चीफ जय शाह सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो पोस्ट की है। विश्व कप के कार्यक्रम की अनाउंसमेंट कर दी गई हैं। जिसके अनुसार 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरुआत होगी। फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा।

भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा। पाकिस्तान और भारत की भिड़ंत 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देखने को मिलेगी। इससे पहले ICC ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी को अंतरिक्ष में भेजकर इसकी लॉन्चिंग की। अब इस ट्रॉफी को पूरे विश्व के 18 देशों में भेजा जाएगा।

जय शाह ने ट्वीट कर बताया ‘की क्रिकेट विश्व कप 2023 की ट्रॉफी को स्पेस में लांच करना क्रिकेट की दुनिया के लिए एक ऐतिहासिक पल है। ये पहली खेल की ट्रॉफी है जो स्पेस में भेजी गई है। सच में भारत में होने वाले मेंस विश्व कप ट्रॉफी की ये शानदार शुरुआत है।’

RELATED POSTS

View all

view all