Live Khabar 24x7

अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान: ‘नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए, क्योंकि एलजी के रहते भी दिल्ली में बदलाव लाया’

July 9, 2025 | by Nitesh Sharma

67a701028210e-arvind-kejriwal-065751265-16×9

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र सरकार और एलजी पर तीखा हमला बोला है। मोहाली में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को आज फिर से AAP की कमी महसूस हो रही है। चार महीनों में हालात खराब हो गए हैं—मोहल्ला क्लीनिक बंद हो रहे हैं, अस्पतालों में दवाइयां और टेस्ट मुफ्त नहीं मिल रहे, सड़कें टूटी पड़ी हैं और हर तरफ गंदगी फैली है।

‘बिजली कटौती आम बात बन गई है’

केजरीवाल ने कहा कि उनके शासनकाल में सात साल तक दिल्ली में एक मिनट की भी बिजली कटौती नहीं हुई, लेकिन अब तो छह-छह घंटे तक पावर कट लग रहे हैं—even बारिश के मौसम में। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार की नीयत में खोट है, मंत्री सिर्फ अपने निजी हित देख रहे हैं।

‘मुझे नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए’

केजरीवाल ने कहा कि जब हमारी सरकार को ठीक से काम करने ही नहीं दिया गया, फिर भी हमने बदलाव लाकर दिखाया। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “मेरे हिसाब से मुझे गवर्नेंस और प्रशासन के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए, क्योंकि एलजी के दखल के बावजूद हमने दिल्ली में सुधार किए।”

‘हमने सिस्टम की हवा बदल दी’

उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने दिल्ली की बुनियादी जरूरतों—बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा—को लेकर जो वादे किए थे, उन्हें निभाया।
“हमने तय किया कि स्कूल और अस्पतालों को बेहतर करेंगे। आज जो लोग पहले निजीकरण की वकालत करते थे, वे अब भी सरकारी स्कूल और अस्पतालों की बात करने लगे हैं। हमने हवा ही उल्टी कर दी।”

पुराने दिनों की याद दिलाई

उन्होंने कहा कि 2013 से पहले दिल्ली की हालत खराब थी। लोग हजारों के बिजली बिल से परेशान थे, पानी आता नहीं था, लेकिन बिल ज़रूर आता था। उस दौर में उन्होंने बिजली आंदोलन किया, खंभों पर चढ़े, और यहां तक कि 15 दिन का अनशन भी किया। यह सब जनता की मूलभूत ज़रूरतों के लिए था।

RELATED POSTS

View all

view all