मुख्यमंत्री साय ने रेडक्रॉस के आजीवन सदस्यों को किया सम्मानित
July 25, 2025 | by Nitesh Sharma

जशपुर/बगिया – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को जशपुर जिले के ग्राम बगिया में आयोजित कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्यों को सम्मानित किया और “रक्त-मित्र डायरेक्ट्री” का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने स्वैच्छिक रक्तदाताओं के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान एक पुण्य कार्य है, जो किसी जरूरतमंद को नया जीवन देता है और हमारी सेवा भावना का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “रक्त-मित्र डायरेक्ट्री एक ऐतिहासिक पहल है, जिससे समय पर रक्तदाताओं से संपर्क स्थापित कर रोगियों की जान बचाई जा सकती है। समाज के सभी वर्गों की इसमें भागीदारी अत्यंत सराहनीय है।”
उन्होंने कार्यक्रम में नीरज शर्मा, अजय कुमार कुशवाहा और शिव नारायण सोनी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और कहा, “रक्तदाता वास्तव में ईश्वर के समान होते हैं।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के व्यापक विस्तार हेतु लगातार प्रयासरत है। हाल ही में एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की गई है, ताकि दूरस्थ क्षेत्रों तक त्वरित चिकित्सा सहायता पहुंच सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं देना सरकार की प्राथमिकता है।
रक्त-मित्र डायरेक्ट्री के तहत 480 स्वैच्छिक रक्तदाताओं की सूची बनाई गई है, जिसमें नाम और मोबाइल नंबर शामिल हैं। यह पहल जिला प्रशासन व रेडक्रॉस जशपुर की संयुक्त पहल है। कोई भी व्यक्ति सूची में दिए नंबरों पर संपर्क कर तुरंत रक्तदाता तक पहुंच सकता है। इच्छुक लोग QR कोड स्कैन कर या कलेक्टर कार्यालय, कक्ष क्रमांक 122 में संपर्क कर पंजीकरण कर सकते हैं।
इस अवसर पर सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं विधायक गोमती साय, जशपुर विधायक रायमुनी भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, कलेक्टर रोहित व्यास, एसपी शशि मोहन सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक उपस्थित थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।
जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY
👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7
RELATED POSTS
View all