Live Khabar 24x7

कुत्ते की लार से मासूम की मौत! घाव को चाटने से शरीर में घुसा रेबीज़ वायरस, डॉक्टर ने दी सख्त चेतावनी

August 20, 2025 | by Nitesh Sharma

बच्चे-की-मौत

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

दिल्ली-NCR में आवारा कुत्तों को शेल्टर होम भेजने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का लोग विरोध कर ही रहे थे कि इसी बीच बदायूं से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ 2 साल के मासूम अदनान की मौत केवल इसलिए हो गई क्योंकि एक महीने पहले कुत्ते ने उसके पैर के पुराने घाव को चाट लिया था।

बच्चे को कुत्ते ने काटा भी नहीं था, लेकिन लार से शरीर में घुसा रेबीज़ वायरस जानलेवा साबित हुआ। हालात बिगड़ने पर बच्चे में हाइड्रोफोबिया (पानी से डर और पीने से इंकार) जैसे लक्षण दिखाई दिए और अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।

घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। एहतियातन करीब दो दर्जन ग्रामीणों को रेबीज़ का टीका लगाया गया और डॉक्टरों की टीम ने गाँव पहुँचकर जागरूकता अभियान चलाया।

डॉक्टर की चेतावनी

बदायूं जिला अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. प्रशांत त्यागी ने कहा—
“कुत्ते का काटना ही नहीं, बल्कि किसी घाव को उसका चाटना भी बेहद खतरनाक हो सकता है। इसे हल्के में लेना जानलेवा गलती साबित हो सकती है। सिर्फ कुत्ते ही नहीं, बल्कि बिल्ली और बंदर जैसी जानवरों के काटने या चाटने की स्थिति में तुरंत घाव धोना और रेबीज़ वैक्सीन लगवाना बेहद ज़रूरी है।”

जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY

👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7

 

RELATED POSTS

View all

view all