महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी रोकने सख्त कदम, घर-घर सर्वे और निरीक्षण का निर्देश
September 2, 2025 | by Nitesh Sharma

रायपुर: महिला एवं बाल विकास विभाग ने महतारी वंदन योजना के तहत हितग्राहियों तक लाभ सुनिश्चित करने और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए कड़ा निर्देश जारी किया है। सचिव शम्मी आबिदी ने रायपुर में समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि योजना में हितग्राहियों का घर-घर सर्वे किया जाएगा।
सर्वे के दौरान उन मामलों की जानकारी नई सिरे से सत्यापित की जाएगी, जिनमें दस्तावेज अधूरे, लाभार्थी पते पर अनुपस्थित या हितग्राही की मृत्यु हो चुकी हो। बैठक में कहा गया कि किसी भी स्तर की लापरवाही पाए जाने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, सीडीपीओ और डीपीओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सचिव ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा, ग्रामीण और शहरी आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण किया जाएगा, और निरीक्षण केवल औपचारिकता नहीं बल्कि सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने और वास्तविक लाभ पहुंचाने का माध्यम होना चाहिए।
उन्होंने टेक होम राशन वितरण पर भी विशेष ध्यान देने को कहा और कहा कि गर्भवती व माताओं और कुपोषित बच्चों को समय पर, गुणवत्तापूर्ण राशन उपलब्ध कराना आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। किसी भी गड़बड़ी की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में संचालक पदुम सिंह एल्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
RELATED POSTS
View all