Live Khabar 24x7

10 मवेशियों की मौत, हाईवा ने कुचला

September 3, 2025 | by Nitesh Sharma

images (14)

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

सक्ति। फगुरम भद्री चौक के पास मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार से आ रहे हाईवा वाहन ने सड़क पर बैठे मवेशियों को रौंद डाला। हादसा इतना भयावह था कि करीब 10 गायों की मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद हाईवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

 स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरा रोष जताया और आरोपी चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसे लापरवाह ड्राइवरों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सूचना मिलते ही फगुरम पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुटी है।

RELATED POSTS

View all

view all