रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले माह 15-20 मई के बीच छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान PM मोदी दो जिलों में सार्वजनिक कार्यक्रम कर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। PM भिलाई में आईआईटी के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे जांजगीर में छत्तीसगढ़ को उत्तर प्रदेश, बिहार से जोड़ने वाली सुपर एक्सप्रेस हाइवे का शिलान्यास करेंगे। राजनीतिकारों का मानना है कि प्रधानमंत्री का यह दौरा प्रदेश की राजनितिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हैं।
Read More : Narendra Modi Visited Bandipur Tiger Reserve : एकदम नए लुक में नजर आये पीएम मोदी, सिर पर टोपी, गले में दूरबीन
बता दे कि PM मोदी करीब पांच वर्ष बाद छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इन कार्यक्रमों में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और एचआरडी मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी रहेंगे। ऐसा माना जा रह यहीं कि इन कार्यक्रमों के साथ ही प्रदेश में चुनावी शंखनाद होगा।