नई दिल्ली। IPL-16 (आईपीएल-2023) में रोजाना एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे है। शानदार शनिवार में जबरदस्त मुकाबले देखने के बाद सुपर संडे को पहले रिंकू सिंह और शाम को धवन की धमाकेदार पारी का क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर लुफ्त उठाया। वहीं आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB Vs LSG) के बीच घमशान देखने को मिलेगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से बैंगुलरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
Read More : Delhi Corona Case : राजधानी में कोरोना का कोहराम! एक ही दिन में सामने आए 700 के करीब नए मामले, 4 संक्रमितों की हुई मौत
RCB Vs LSG : आइपीएल 2022 में एलएसजी और आरसीबी दो बार आमने-सामने आए थे। दोनों ही मुकाबले आरसीबी ने अपने नाम किए थेे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का इस सीजन का यह तीसरा मुकाबला है। बैंगलोर ने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराया था तो वहीं दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गई थी।
जबकि लखनऊ सुपरजायंट्स का यह इस सीजन का चौथा मुकाबला है। लखनऊ ने पहले मैच में दिल्ली को हराया था तो दूसरे मैच में चेन्नई ने शिकस्त दी थी। वहीं, लखनऊ ने तीसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था।
RCB Vs LSG : दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसिस, विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज/वेन पार्नेल
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस/क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, के गौतम/अमित मिश्रा, यश ठाकुर, आवेश खान/जयदेव उनादकट, मार्क वुड और रवि बिश्नोई