रायपुर। Good News For Raipurians : छत्तीसगढ़ की राजधानी को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। दरअसल नई मेमू ट्रेन शुरू होने जा रही है। यह रायपुर और नवा रायपुर के बीच चलाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendr Modi) 7 जुलाई को राजधानी पहुंचेंगे इस दौरान वह राजधानीवासियों को मेमू ट्रेन भेंट करेंगे।
Good News For Raipurians : छत्तीसगढ़ दौरे के बीच पीएम मोदी (PM Modi CG Visit) प्लेटफार्म नंबर 1 से मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। मेमू सबसे पहले मंदिरहसौद और केंद्री के लिए रवाना होगी। अटल नगर, उद्योग नगर सीबीडी और मुक्तांगन के प्लेटफॉर्म का निर्माण नहीं हो पाने के चलते इस नए ट्रेन का स्टॉपेज कन्फर्म नहीं है।
हालांकि प्लेटफॉर्म निर्माण होने के बाद आने वाले दिनों में ट्रेन स्टॉपेज देखने को मिल सकता है। इस मेमू ट्रेन के शुरू होने से कई लोगों को नवा रायपुर जाने में आसानी होगी। यात्री केन्द्री स्टेशन से निकलकर सीधा मंत्रालय, पुलिस मुख्यालय जैसे को अन्य जगह आसानी से ट्रेवेल कर पाएंगे। रेलवे की कमर्शियल टीम ने यात्रियों की आवाजाही के सर्वे का काम पूरा कर लिया है।
सूत्रों की माने तो रेल असफरों के लिए रायपुर से केन्द्री तक ट्रेन का परिचालन करना जरुरी हो गया है। बड़ी लगत से पटरी बिछाई गई है, ट्रेन को ह्री झंडी मिलने से यात्रियों का सफर आराम से गुजरेगा। NDRA द्वारा नवा रायपुर में अटलनगर, उद्योग नगर, सीबीडी, मुक्तांगन और केंद्री रेलवे स्टेशन हैं। केंद्री रेलवे स्टेशन का निर्माण रेलवे ने पूरा कर लिया है।
Read More : Good News : मोदी सरकार ने एक बार फिर दी लाखों किसानों को सौगात, इस फसल के समर्थन मूल्य में किया इजाफा, पढ़े पूरी खबर…
कब तक होगा अन्य स्टेशन का निर्माण ?
NRDA द्वारा ही अन्य चार रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया जाना है। इसके लिए टेंडर जारी कर एजेंसी नियुक्त कर दी गई है। इसमें सीबीडी रेलवे स्टेशन का काम तेजी से चल रहा है। सीबीडी स्टेशन का काम छह माह के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। वहीं बचे हुए तीनों स्टेशनों के निर्माण में करीब एक से डेढ़ साल का समय लगेगा। इसलिए रेलवे प्रशासन रायपुर से मेमू मंदिर हसौद और केंद्री तक ट्रेन तो चलाएगा, लेकिन इन स्टेशनों पर ट्रेन नहीं रोकेगा।