Political Breaking : महाराष्ट्र के डिप्टी CM बनेंगे अजित पवार, विधायकों के साथ पहुंचे राजभवन, CM शिंदे और फडणवीस मौजूद

Spread the love

नई दिल्ली। Political Breaking : महाराष्ट्र की राजनीती में एक बार हलचल बढ़ गई है। शरद पवार की पार्टी NCP टूट गई है। शरद पवार के भतीजे और विपक्ष के नेता अजित पवार की शिंदे सरकार में शामिल होने की ख़बरें है। राजभवन में सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पहुंच चुके है। नए डिप्टी सीएम के रूप में अजित पवार जल्द ही शपथ लेने जा रहे है।

Political Breaking : माना जा रहा है कि कुछ नाराजगियों के चलते अजित पवार ने यह कदम उठाया है। इससे पहले अजित पवार ने रविवार को मुंबई में अपने आधिकारिक आवास पर पार्टी के कुछ नेताओं और विधायकों के साथ मीटिंग की। इसमें वरिष्ठ नेता छगन भुजबल और पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले मौजूद थीं। मीटिंग के बाद अजित पवार विधायकों के साथ सीधे राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे।

NCP चीफ को नहीं थी कोई मीटिंग की जानकारी

जब अजित पवार राजभवन पहुंचे इस बीच NCP चीफ शरद पवार पुणे में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी विधायकों के बैठक की कोई भी जानकारी नहीं है ,हालांकि अजित पवार विपक्ष के नेता है, इसलिए विधायकों की बैठक बुलाने का अधिकारी है। शरद पवार ने कहा कि 6 जुलाई को मैंने वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है और इसमें पार्टी से जुड़े फैसलों पर चर्चा की जाएगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *