Live Khabar 24x7

Deputy CM Ajit Pawar : अजित पवार बने डिप्टी सीएम, 8 NCP नेताओं ने ली मंत्रिपद की शपथ, CM शिंदे बोले – बन गई ट्रिपल इंजन सरकार

July 2, 2023 | by livekhabar24x7.com

Mumbai : Deputy CM Ajit Pawar : उद्धव गुट और शिंदे गुट के बाद महाराष्ट्र की राजीनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। NCP नेता अजित पवार आज शिंदे सरकार में शामिल हो चुके है। उन्होंने आज राजभवन में राज्यपाल रमेश बैस, सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस के मौजूदगी में शपथ ली। उनके समर्थन में कुल 18 विधायक साथ है। वहीं 8 NCP नेताओं ने साथ ही मंत्री पद की शपथ ली है।

दूसरे डिप्टी सीएम की शपथ के बाद बोले सीएम शिंदे

Deputy CM Ajit Pawar : अजित पवार समेत कई एनसीपी नेता NDA में शामिल हुए। इसपर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा – कैबिनेट में सीटों के बंटवारे पर चर्चा के लिए पर्याप्त समय है. हम महाराष्ट्र के विकास के लिए एक साथ आए हैं. विपक्ष को लोकसभा चुनाव में 4 से 5 सीटें मिली थीं। इस बार वे ऐसा करने में कामयाब नहीं होंगे कि उतनी सीटें भी प्राप्त करें।

महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे बोले पहले अब हमारे पास 1 मुख्यमंत्री और 2 उपमुख्यमंत्री हैं। डबल इंजन की सरकार अब ट्रिपल इंजन बन गई है। महाराष्ट्र के विकास के लिए, मैं अजीत पवार और उनके नेताओं का स्वागत करता हूं। अजीत पवार का अनुभव महाराष्ट्र को मजबूत करने में मदद करेगा।

एनसीपी नेता अदिति तटकरे ने महाराष्ट्र मंत्री पद की शपथ ली

दिलीप वाल्से पाटिल ने ली मंत्री पद की शपथ

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी नेता दिलीप वाल्से पाटिल ने महाराष्ट्र मंत्री पद की शपथ ली।

छगन भुजबल ने भी ली शपथ

एनसीपी नेता छगन भुजबल ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में महाराष्ट्र के मंत्री पद की शपथ ली।

डिप्टी सीएम बन अजीत पवार

महाराष्ट्र में एकनाश शिंदे सरकार में आज यानी रविवार को अजित पवार ने बतौर डिप्टी सीएम मंत्री पद की शपथ ली।

निल पाटिल ने ली मंत्री पद की शपथ

एनसीपी नेता अनिल पाटिल ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहें।

 

RELATED POSTS

View all

view all