रायपुर। CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे है। जून के अंतिम में मानसून की हुई एंट्री के बाद ज्यादातर हिस्सों में बारिश से बाढ़ जैसे हालत भी बने। लेकिन यह सिलसिला कम समय में थम गया। अब फिर से बादल प्रदेश के कई हिस्सों में गरजने के लिए तैयार है। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।
Read More : CG Weather Update : आज भी हीट वेव से परेशान होंगे प्रदेशवासी, कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
जारी किए गए अलर्ट के अनुसार, 6 जिलों में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश देखने को मिलेगी। लगातार पानी बरसने का सिलसिला थमने से उमस बढ़ने लगी थी, वहीं तापमान में भी बदलाव देखने को मिला।
CG Weather Alert : मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा है कि 4 जुलाई सुबह 8:30 बजे से 5 जुलाई सुबह 8:30 बजे तक प्रदेश के जशपुर, सरगुजा, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़ और जांजगीर-चांपा जिलों में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है।