Ajab Gajab : एक महिला के बारे में कहा जाता है कि जब तक वो मां ना बने, तब तक उसकी लाइफ इन्कम्प्लीट रहती है. मां बनने के बाद एक महिला का वजूद पूरा होता है. ये तो हुई समाज की बातें. लेकिन एक महिला भी जब बच्चे को जन्म देती है, उसके बाद उसे प्यार और ममता के महत्व का अहसास होता है.
अपने अंदर से एक नई जिंदगी को जन्म देने का अहसास काफी ख़ास होता है. लेकिन आज की महंगाई की दुनिया में बच्चों को पालना भी काफी चैलेंजिंग हो चुका है. लोग एक बच्चे की जरुरत पूरी करने में ही परेशान हो जाते हैं. ऐसे में ज़रा उस महिला के बारे में सोचिये, जिसे पूरे 44 बच्चों की परवरिश करनी पड़ रही हो.
Read More : BSNL Recharge Plans : BSNL 107 रुपये देने जा रही 40 दिनों की वैलेडिटी…
Ajab Gajab : हम बात कर रहे हैं 42 साल की अफ्रीकी महिला मरियम नबातांज़ी की. मरियम तब चर्चा में आई जब उसके पति ने उसे 44 बच्चों की मां बनाकर छोड़ दिया था. इसके बाद मरियम को अपने बच्चों को पालने में दिक्कत आने लगी. महिला मूल रुप से ईस्ट अफ्रीका के युगांडा की रहने वाली है. उसे ज्यादातर लोग ममा युगांडा के नाम से जानते हैं. उसे दुनिया की सबसे फर्टाइल महिला के तौर पर भी जाना जाता है. उसने मात्र 38 की उम्र में ही 16 लड़कियों और 22 लड़कों को जन्म दे डाला. सबसे ख़ास बात मरियम ने कभी एक ही बच्चे को जन्म नहीं दिया, उसने हमेशा ट्विन्स या उससे ज्यादा संख्या में ही बच्चों को जन्म दिया है.
Read More : Bollywood News : सेक्सन 84 में नजर आएंगी Diana Penty, रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही मूवी
अप्रैल 2023 तक, मरियम के 44 बच्चों में से अब सिर्फ 38 ही जिन्दा हैं. उसके 6 बच्चों की मौत हो चुकी है. उसके सबसे बड़े बच्चे की उम्र 28 साल है जबकि सबसे छोटे की उम्र 6 साल है. मरियम ने ये सारे बच्चे अपने पति के साथ पैदा किये थे. लेकिन इतने बच्चों का पिता बनने के बाद शख्स जिम्मेदारियों से डर गया. उसने 2015 में मरियम को अकेला छोड़ दिया, जिसके बाद से अब वो अकेली ही सबकी परवरिश कर रही है.
Read More : Actress Death : नहीं रही ये दिग्गज अभिनेत्री, 86 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
अपने बच्चों के साथ मरियम सेंट्रल युगांडा के मुकोनो डिस्ट्रिक्ट में रहती है. मरियम की शादी 1993 में मात्र 12 की उम्र में हुई थी. उसे उसका 40 साल का पति खरीद कर लाया था. इसके बाद अगले साल उसने जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया. फिर तो मां बनने का सिलसिला चलता ही गया.