PM Modi के दौरे को लेकर DGP ने ली प्रदेश के अधिकारियों की बैठक, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा, सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे 2 हजार से ज्यादा जवान

Spread the love

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के दौरे को लेकर पुलिस विभाग की बड़ी बैठक आहूत की गई। पुराने पुलिस हेडक्वाटर में हुई बैठक में DGP अशोक जुनेजा ने आला अधिकारियों की बैठक ली, बैठक में अलग-अलग जिलों के बड़े अधिकारी मौजूद रहे, इस बैठक में पीएम मोदी के कार्यक्रम में सुरक्षा, बैठक ट्रैफ़िक की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई, पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए दो हजार से अधिक बल तैनात किए जाएंगे।

रायपुर आईजी अजय यादव ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं, साथ ही एसपीजी के साथ लोकल पुलिस कैसे व्यवस्था को संभालेगी, उसपर विचार विमर्श किये गए हैं। उन्होने बताया कि पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर एडीजी स्तर के अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Read More 

 

इसमें एक आईजी, 4 डीआईजी, 15 डीएसपी, 150 सब इंस्पेक्टर व इंस्पेक्टर समेत करीब 2000 जवानों की तैनाती की गई है। यदि एसपीजी को अतिरिक्त बल की आवश्यकता होगी तो रायपुर पुलिस उन्हें उपलब्ध कराइयेगी। वही शहर में भी अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जाएगी। पूरे कार्यक्रम में सुुरक्षा इंतजामों के लिए इंचार्ज एडीजी प्रदीप गुप्ता को बनाया गया है।

पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से 1500 पुलिस के अधिकारी और जवान पदस्थ रहेंगे। कार्यक्रम स्थल और आस-पास के इलाके में ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित रहेगा।

सभा स्थल के पास 6 पार्किंग
6 अस्थाई पार्किंग ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी बनाएंगे। ये पार्किंग कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ बनेगी। दूसरे जिले से आने वाली गाड़ियों को अलग-अलग रास्तों से शहर में प्रवेश दिया जाएगा। पार्किंग और रूट चार्ट बुधवार की शाम को जारी की जाएगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *