नई दिल्ली। Triumph Speed 400 : ट्रायम्फ और बजाज ऑटो की पहली मेड इन इंडिया बाइक आज लॉन्च हो गई है। इस पार्टनरशिप में स्पीड 400 और स्क्रैम्ब्लर 400 X को पेश किया गया है। भारतीय ऑटो मोबाईल बाजार में इन दोनों की सीधी टक्कर BMW G 310 R, हार्ले डेविडसन की 440 X , केटीएम ड्यूक 390 और रॉयल इनफील्ड इंटरसेप्टर 650 से होगा।
ट्रायम्फ ने ऑफिशियल वेबसाइट पर दोनों बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है। बायर्स 2000 रुपए में बाइक बुक कर सकते हैं, जो पूरी तरह से रिफंडेबल है।
इंजन करेगा 40 bhp की पवार जनरेट
Triumph Speed 400 में 398.15 cc का लिक्विड-कूल्ड, 4 वाल्व, DOHC, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जिसे 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया है। यह इंजन 8,000 RPM पर 39.5 bhp का पावर और 6,500 rpm पर पीक टॉर्क जनरेट करता है।
हार्डवेयर और फीचर्स
इन दोनों बाइक को ट्यूबलर स्टील से बने हाइब्रिड स्पाइन/पैरिमीटर फ्रेम पर तैयार किया है। दोनों बाइक को एक डेडिकेटेड चेसिस और सस्पेंशन सेटअप के साथ तैयार करने का कंपनी दावा करती है। स्पीड 400 के फ्रंट और रियर में 17-इंच का अलॉय व्हील और स्ट्रीट स्क्रैम्बलर 400 X के फ्रंट में 19-इंच और रियर में 17-इंच का अलॉय व्हील दिया गया है।
फीचर्स में शानदार फीचर्स देखने को मिलते है। दोनों ही बाइक में ऑल-LED लाइटिंग, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल-चैनल एबीएस, एक इम्मोबिलाइजर, एक असिस्ट क्लच, एक टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन दिए गए हैं। इसके साथ ही एक एनालॉग टैकोमीटर दिया गया है, जिसके एक तरफ स्क्रीन पर एक डिजिटल टैकोमीटर, एक गियर पोजीशन इंडिकेटर दिए गए हैं।
कंपनी ने इस बाइक की कीमत 2.33 लाख रुपए तय की गई है। पहले 10 हजार कस्टमर को बाइक 2.23 लाख रुपए में मिलेगी। ये भारत में सबसे किफायती ट्रायम्फ मोटरसाइकिल है। स्क्रैम्बलर 400 X को बाद में लॉन्च किया जाएगा।