Live Khabar 24x7

Salaar Teaser Release : प्रभास स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म सालार का टीजर हुआ जारी, खतरनाक एक्शन और स्टंट उड़ा देंगे होश, KGF की यादें हुई ताजा

July 6, 2023 | by livekhabar24x7.com

मुंबई। Salaar Teaser Release : एक्टर प्रभास की नई फिल्म सालार का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। एक्शन थ्रिलर फिल्म का टीजर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील कर दी गई है। ‘सालार’ का टीजर काफी धांसू लग रहा है।

सालार दमदार ट्रेलर हुआ जारी

Salaar Teaser Release : सालार फिल्म का दमदार ट्रेलर जारी किया गया है। टीजर की शुरुआत में स्क्रीन पर एक टीनू आनंद गाड़ी पर बैठा हुआ नजर आते है। बंदूकों से लैस कई लोग उन्हें टारगेट बनाते हुए नजर आते हैं। इसके बाद गाड़ी पर बैठे हुए टीनू आनंद कहते है नो कंफ्यूजन आई एम चीता, टाइगर, एलिफेंट…वेरी डेंजरस, बट नॉट इन जुरासिक पार्क, क्योंकि उस पार्क में… ये कहकर वे चुप हो जाते हैं।

Read More : SatyaPrem Ki Katha Teaser Out : सत्यप्रेम की कथा का टीजर हुआ आउट, कार्तिक और कियारा की जोड़ी आएगी नजर, इस दिन होगी रिलीज

इसके बाद प्रभास की धांसू एंट्री होती है जो हाथ में चाकू और राइफल लिए दुश्मनों पर कहकर बनकर टूटते हैं। प्रभास का ये खूंखार रूप देखकर रौंगटे खड़े हो जाते हैं। टीजर में पृथ्वीराज सुकुमारन की झलक से ऐसा लग रहा है कि वे फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। सालार के टीजर ने केजीएफ की याद ताजा कर दी हैं।

इस दिन होगी रिलीज

Salaar Teaser Release : ‘सालार पार्ट 1: सीजफायर’ की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। ये फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, तमिल और हिंदी सहित 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रभास की लास्ट रिलीज फिल्म आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी थी ऐसे में ‘सालार’ से हर किसी को बड़ी उम्मीदे हैं।

RELATED POSTS

View all

view all