Live Khabar 24x7

Aadhaar Card Center Scam : झूठ के सहारे आधार कार्ड सेंटर संचालित, पोता में बिना NOC के आधार कार्ड सेंटर, पंचायत प्रतिनिधि जल्द करेंगे नोटिस जारी

July 6, 2023 | by livekhabar24x7.com

मालखरौदा । Aadhaar Card Center Scam :  मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पोता में पंचायत कार्यालय के सामने एके कंप्यूटर के संचालक आधार कार्ड सेंटर चला रहा है। जो कि बिना पंचायत के एनओसी चला रहा है।

जब मामले को लेकर के आधार कार्ड सेंटर के संचालन से बात किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत पोता से एनओसी दिया गया है। लेकिन वही ग्राम पंचायत पोता के सरपंच सचिव ने कहा कि हमारे द्वारा किसी प्रकार का आधार कार्ड सेंटर के लिए एनओसी नहीं दिया गया है।

मामले को लेकर जब ग्राम पंचायत पोता के सरपंच रुपेश गवेल से बात किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि हमारे पंचायत से उनको आधार कार्ड सेंटर के लिए कोई एनओसी नहीं दिया गया है मामले में उच्च अधिकारी को भी अवगत कराएंगे।

Read More : CG Liquor Scam : ED आज कर सकती है एपी त्रिपाठी को कोर्ट में पेश, बताया था शराब घोटाले का पितामह

पोता सरपंच रुपेश गवेल

Aadhaar Card Center Scam : आधार कार्ड सेंटर ऑपरेटर अभिषेक ने कहा की पोता ग्राम पंचायत से आधार सेंटर की अनुमति लिए है पहले बड़े परमुडा में था जिसके बाद ग्राम पंचायत पोता के सामने आधार कार्ड सेंटर से संचालित किया गया है

आधार कार्ड सेंटर ऑपरेटर अभिषेक

Aadhaar Card Center Scam : वही अब तक पोता में आधार कार्ड सेंटर झूठ के सहारे चल रहा था की ग्राम पंचायत से एनओसी ले लिया गया है लेकिन मामले का खुलासा पोता सरपंच से बात किया गया तब जाकर पता चला की ग्राम पंचायत पोता से एनओसी नहीं दिया गया है वही अब मामले को लेकर सक्ती कलेक्टर से भी शिकायत किया जाएगा

RELATED POSTS

View all

view all