Live Khabar 24x7

Burning Train : ट्रेन के तीन कोच में अचानक लगी आग, मची अफरा-तफरी, यात्रियों ने कूद कर बचाई जान

July 7, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। Burning Train : ट्रेन में अचानक तीन कोच में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि मैकेनिकल खराबी के चलते आग लगने की घटना हुई है। राहत की बात यह रही कि समय रहते ट्रेन को रोक दिया गया था। जिससे यात्रियों के जान माल को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

Burning Train : तेलंगाना में हावड़ा-फलकनुमा एक्सप्रेस ट्रेन के एसी डिब्बे में आगजनी की घटना सामने आई है। सिकंदराबाद स्टेशन पर पहुंचने वाले थी कि उससे पहले ही आग लगाने की सूचना मिली। यात्रियों ने एसी रूम से धुआं निकलते देखा तो भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। इसी बीच कुछ यात्रियों ने चेन खींच दी जिसके बाद लोकोपायलट ने ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन के रूकते ही यात्रियों ने समय रहते कूदकर जान बचाई।’

Read More : Train Accident : दो मालगाड़ियों के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत, पटरी से उतरे 12 डिब्बे, 10 से अधिक ट्रेनों को करना पड़ा रद्द

मिली जानकारी अनुसार, आग की सूचना पर ट्रेन के बाकी कोच के भी यात्री निचे कूद गए है। मौके पर रेलवे के इंजीनियर भी पहुंचे। आग लगने का कारण प्रारंभिक तौर पर मेकेनिकल खराबी माना जा रहा है।

इससे पहले भी 2019 में हावड़ा सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस में आग लग गई थी। आग लगने की घटना सांतरागाछी स्टेशन पर सामने आई है। घटना में ट्रेन का रैक जलकर नष्ट हो गया था। रेलवे ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी किया था। कहा गया था कि घटना के दौरान कोच में संदिग्ध अकेला था। माना जा रहा था कि उसने खाली कोच में बीड़ी या सिगरेट जलाई होगी, जिससे आग लग गई होगी।

RELATED POSTS

View all

view all