बिलासपुर। CG News : न्यायधानी बिलासपुर से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। शनिवार की सुबह तीन मंजिला नव निर्मित भवन अचानक ढह गया है। अबतक किसी जन हानि की खबर नहीं है। भवन के पास नगर निगम खुदाई करके नाली निर्माण करा रहा है। बताया जा रहा है कि नगर निगम की इसी लापरवाही के चलते बिल्डिंग गिरी है।
लगातार बिलासपुर में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम 50 करोड़ रुपए खर्च कर के नालियों का निर्माण करा रहा है। जिसमें कुछ लोगों की मनमानी के चलते मानसून शुरू होने के बाद भी काम अधूरा है। हर जगह सड़के और गलियों को खोद दिया है, अब बारिश में भी काम जारी है। जो मानसून से पहले तक हो जाना चाहिए था।
Read More : CG Big Accident : प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे बस हादसे का शिकार, 3 BJP कार्यकर्ताओं की मौत, CM बघेल ने जताया शोक
CG News : मंगला चौक के रिंग रोड 2 में खुदाई करके नाली बनाने का काम चल रहा है। यहां रानी सती गेट के बाजू में भी नाली बनाने के लिए खुदाई की गई है। जिसके चलते वहां बना तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स शनिवार की सुबह भराभरा कर गिर गया।
Bilaspur, Chhattisgarh | A building collapsed near Mangala Chowk. A drain was being built near the building. No casualties have been reported as of now.. pic.twitter.com/74AZaSCR0S
— ANI (@ANI) July 8, 2023
#WATCH | "…The construction work of the drain was done for 2 days just below the building. It was being done carelessly by the Corporation. They were digging for 10-12 feet below the building which resulted in the house collapse. The base of the house became weak due to the… pic.twitter.com/1phVh2QSoU
— ANI (@ANI) July 8, 2023
पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना पर मौके पर टीआई परिवेश तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने हादसे की जानकारी आला अधिकारियों को दी, जिसके बाद नगर सेना की आपदा प्रबंधन टीम के साथ ही नगर निगम के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।
बताया जा रहा है कि भवन मेडिकल कारोबारी विकास गुप्ता का है। जिन्होंने हाल ही में व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनवाया है। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय वहां कोई नहीं था। फिर भी पुलिस और बचाव दल मलबा निकालकर स्थिति का जायजा ले रहा है।